एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है। इसको लेकर विपक्ष ने कार्यवाही की मांग की हैं। हालाकि पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आगे जांच कर रही है।
दरअसल वीडियो में एक युवक EVM के पास खड़ा है और वह इस वीडियो में 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है। हालांकि “हिंद स्वराष्ट्र“इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर की है। साथ ही लिखा है कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है।
https://x.com/yadavakhilesh/status/1792142014634500451
शख्स के 8 बार मतदान करने के दावे के बाद अब संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा। इस बीच मतदान करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की है। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है।