तेंदुपत्ति तोड़ने गये व्यक्ति पर भालू ने किया प्राण घातक हमला, गम्भीर रूप से घायल…

0

हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत कोटाडोल के वन परिक्षेत्र कोटाडोल का संतलाल सिंह पिता मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी कलावती सिंह एवम अपनी लड़की संजना सिंह के साथ जुर्ला नदी के पास तेंदुपत्ती तोड़ने गया हुआ था और पत्ती तोड़ रहे थे कि अचानक मादा भालू अपने सावक के साथ वहा पहुच गयी और अपने ऊपर खतरा देख कर संतलाल की बेटी संजना सिंह के ऊपर हमला बोल दिया। अपनी बच्ची पर हमला होता हुआ देख कर बीच बचाव करने उसका पिता संतलाल सामने आकर भालू से भिड़ गया जिससे उसके सिर और हाथ पैर पर गंभीर रूप से चोट आई है अपने पति पर हमला हुआ देख कर पत्नी कलावती एवम पुत्री संजना सिंह के द्वारा हल्ला करने पर भालू अपने सावक के साथ वहां से भाग गई। पीड़ित के पत्नी एवम आसपास पत्ती तोड़ रहे लोगो की मदत से घायल को गांव तक लाया गया और इसकी सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गयी उनकी मदत से घायल को उपचार के लिये सामुदायिक स्वस्थ केंद्र जनकपुर लाया गया। यहा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया हैं। वन विभाग को सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी के द्वारा तत्कालिक सहायता राशि 2000 हजार रुपये दिया गया, आए दिन इस तरह की घटनाएं भरतपुर ब्लॉक में देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here