राईस अहमद हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी के बाद मुख्य आरोपी आरजू खान को एमपी से किया गिरफ्तार…

0


हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह: आरोपी को यह आभास हो गया था कि अब पकड़ा जाऊंगा वह गुजरात भागने की तैयारी में था। आरोपी आरजू के पास से खून के छीटे वाले कपड़े किये जप्त । हत्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बोरीडांड के पास पुलिया से किया बरामद । मामले मे, अशोक वाडेगांवकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 मई को स्थानीय पत्रकार राईस अहमद की लाश मौहरीपारा के पास बरामद हुई थी उसमे सकीना को पहले गिरफ्तार कर के हमने जेल भेज दिया है । सकीना से पूछताछ पर बताया कि आरजू और खुशी रात में आये थे, उसी के कहने पर राईस अहमद की हत्या की थी ,आरजू से पूछताछ पर बताया कि घटना वाले दिन सकीना ने टेलीफोन करके बताया कि आप वह से आ जाओ एक काम करना है । तो बोली इसको खत्म करना पड़ेगा यह तुम्हारे खिलाफ मुझे उच्चका रहा है । की बयान देने पड़ेंगे की मेरे साथ गलत काम किया है मेरा अपहरण किया है, मैं ये बयान देना नही चाहती इसलिए तुमको इसको मारना पड़ेगा, सकीना के द्वार प्रेरित किये जाने पर आरजू अपने फुफेरे भाई के साथ यह रात्रि में पहुँचा, सकीना ने रास्ता बताया कि मैं यह खड़ी हु आ जाओ । उसके कहने पर ये उसके घर मे प्रवेश किये है आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह रात्रि लगभग तीन बजे पहुँचे और पूरी वारदात करके चार बजे निकल गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here