जानिए स्कूल खोलने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने क्या कहा ,स्कूल खोलने का निर्णय कब लेगी सरकार? कितना होगा इस साल का सिलेबस…..

0

बनमाली यादव

अंबिकापुर 22 जुलाई 2020

कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुये ये कहा नहीं जा सकता कि छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेगा ? ये किसी को नहीं मालूम, खुद शिक्षा मंत्री को नहीं। अंबिकापुर में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कोरोना संकट के मद्देनजर साफ कर दिया है कि स्कूल कब खुलेगा इस पर अभी कुछ पाना संभव नहीं है। उन्होंने साफ कह दिया है कि केंद्र की गाइडलाइन और राज्य के हालात के मद्देनजर ही स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय छत्तीसगढ़ में लिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में बच्चों की सेहत सबसे आगे हैं।
ये पूछे जाने पर कि बच्चों का सिलेबस कम किया जायेगा क्या ? मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि विभाग इस पर भी विचार कर रहा है। 13 मार्च से स्कूलों को बंद किये जाने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों की पढ़ाई का हुआ है। हालांकि इसकी भारपाई कैसे की जाये और बच्चों के शैक्षणिक कलेंडर का भी नुकसान ना हो, इसे लेकर सिलेबस को घटाने या ना घटाने को लेकर विभाग विचार कर रहा है।
शिक्षा मंत्री ने इस बात के संकेत दिये है कि बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर बच्चों की आनलाइन क्लासेस बढ़ायी जायेगी। जो मुख्य तौर पर कहा गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here