बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। इस सड़क हादसे में पिकअप वैन और ट्रक की भयानक टक्कर हुई है जिसमें 20 से ज्यादा लोगों के घायल भी हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायलों में 4 की हालत नाजुक है।
घायलों में 4 हालत नाजुक
एक्सीडेंट को लेकर बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब सड़क किनारे खड़ी ट्रक से पिकअप टकरा गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि पिकअप में सवार सभी लोगों पर इसका असर हुआ। बेमेतरा के जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 3 बच्चे और 5 महिलाएं समेत 8 लोगों मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज बेमेतरा जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
पारिवारिक कार्यक्रम से परिवार जा रहा था घर
पुलिस की जानकारी के अनुसार यह घटना 28 अप्रैल की रात 11 बजे से पहले की है। पुलिस को इसकी जानकारी 11 बजे मिली। मौके पर जाने पर जानकारी मिली कि पिकअप में सवार सभी लोग किसी पारिवारिक कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे। इस दौरान पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। सभी लोग जिले के ही ग्राम पथर्रा के निवासी हैं। मरने वालों में भूरी निषाद (50 वर्ष), नीरा साहू (55 वर्ष), गीता साहू (60 वर्ष), अग्रिया साहू (60 वर्ष), खुशबु साहू (39 वर्ष) मधु साहू (5 वर्ष), रिकेश निषाद (6 वर्ष), ट्विंकल निषाद (6 वर्ष) शामिल हैं।