हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस कर्मचारियों से गाली गलौज के मामले में ग्राम विस्तार अधिकारी पर निलंबन की कार्यवाही की गई हैं। विनीत पाण्डेय, ग्राम विस्तार अधिकारी, मुख्यालय कृष्णपुर, वि०ख० रामानुजनगर, एसएसटी प्रभारी नवाटोला (चाँदनी) के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर में तैनात पुलिस कर्मचारियों को रात्रि करीब 12ः00 बजे से 12ः35 तक लगातार मो०नं० 00084-15115 से बार-बार फोन कर गाली-गलौज किये जाने एवं उक्त तथ्यों की तस्दीकी थाना प्रभारी चाँदनी (नवाटौला) से कराया जाकर यह पाया गया की वैरियर ड्यूटी में तैनात स्टाफ को गाली-गलौज कर रहा था। संबंधित का समय रहते डॉक्टर से मुलाहिजा कराया गया, जिसमें चिकित्सक द्वारा शराब सेवन किये जाने की पुष्टि पाये जाने के कारण तथा अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए विनीत पाण्डेय, ग्राम विस्तार अधिकारी, मुख्यालय कृष्णपुर, वि०ख० रामानुजनगर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।