हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के विकासखंड भरतपुर जनकपुर क्षेत्र में विशेष पिछड़ा जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय गर्ल्स हॉस्टल नौढिया में बच्चों के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है उसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन के पैसों का दुरुपयोग हो रहा हैं। प्रतिभा सिंह जो कि इस हॉस्टल की अधीक्षिका है उनका कहना है कि अशोक कुमार बैगा जो कि पुराने अधीक्षक है उन्हे उनका प्रभार नहीं देना चाहते हैं, और प्रभार नही मिलने के कारण उन्हें कार्य करने में परेशानी हो रही हैं। अधीक्षिका प्रतिभा सिंह का कहना है कि बच्चों को ना तो कंबल उपलब्ध है ना तो चादर उपलब्ध है ना ही पानी नहाने वाला डब्बा और बाल्टी भी उपलब्ध नहीं है। अधीक्षिका का आरोप हैं कि बच्चों को उचित व्यवस्था न मिलने के कारण उनके पालक पिंटू बैगा, राजभान भान बैगा, राम मिलन बैगा, देवी दिन बैगा, अमर कुमार बैगा रोज शराब पीकर गाली गलौज करते हैं। हॉस्टल में जो कमियां है उसे लेकर अधीक्षिका द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यहां बच्चों के पानी पीने तक की सुविधा नहीं है। बिजली आए दिन गुल रहती है और जो एक हैंडपंप है वह भी बिगड़ा हुआ है, जिससे बच्चों को बहुत असुविधा हो रही है। बच्चों की छुट्टी होने के बाद भी उनको छुट्टी नहीं दी जा रही है जब अधीक्षिका से पूछा गया तो उनका कहना है कि मुझे प्रभार नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं कोई कार्य करने में असमर्थ हूं, इन भोले भाले बच्चों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। शासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
Home सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर विशेष पिछड़ा जनजाति बैगा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार परिजन हो रहे परेशान….