छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया: अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान…

0

कांकेर : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया हैं और यह अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान रहा। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबल के तीन जवान भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के छोटे बेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो जवान घायल हो गए।
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बताया जा रहा है कि नक्सलियों का टॉप कमांडर भी मारा गया है। सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया टॉप नक्सली कमांडर शंकर साव पर पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा था। बीएसएफ ने बताया, कांकेर में मुठभेड़ के दौरान मारे गए 29 सीपीआई माओवादी कैडरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटनास्थल से 7 एके सीरीज के राइफल और 3 लाइट मशीन गन बरामद की गई हैं।  मुठभेड़ के दौरान एक बीएसएफ कर्मी के पैर में गोली लगी और निकाले जाने के बाद वह खतरे से बाहर है।

सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 29 नक्सलियों में से 16 नक्सलियों के शवों की शिनाख्त हो गई। मृतकों में दो मोहला दलम कमांडर विनोद गावड़े और दिवाकर गावड़े भी शामिल है। मोहला-मानपुर से पहुंची पुलिस के जवानों ने की शिनाख्त की है। मोहला दलम का कमांडर दिवाकर गावड़े पर 16 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। ज्यादातर मारे गए नक्सली दक्षिण बस्तर के रहने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here