हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र के ग्राम बरीमा में शनिवार रात 12:00 बजे लगभग एक घर में आग लग जाने से घर में सो रहे तीन बच्चों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों की मां नशे के चक्कर में सीकरी बंद करके कहीं बाहर चली गई थी और पिता भी कहीं बाहर कमाने गया हुआ था। इस दर्दनाक हादसे की खबर के बाद तहसीलदार, थाना प्रभारी पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे। घर में आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। मृतकों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं, गुलाबी तीसरी कक्षा में पढ़ती थी, सुषमा उससे छोटी थी और राम प्रसाद सबसे छोटा था।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चे अपनी मां के साथ झोपड़ीनुमा घर में रहते थे बच्चों का पिता रोजी रोटी कमाने दूसरे राज्य में गया हुआ था। हादसे के वक्त बच्चों की मां शराब के नशे में घर की सिगड़ी लगाकर पड़ोस में बकरा पार्टी करने गई हुई थी। जब वह अपने घर वापस लौटी तो घर में आग लगी हुई थी, जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन संसाधनों की कमी के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका।
