24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मरीज, 12 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा

0

देवशरण चौहान

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जुलाई में मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। अब रोजाना औसतन 35 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोरोना के 37 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही रोजाना होने वाली मौतों का औसत आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को जहां एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या रिकॉर्ड आंकड़े को छूते हुए 40 हजार को पार कर गई थी। वहीं मंगलवार और बुधवार को भी नए कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार से ऊपर ही मिली है।

37 हजार से ज्यादा संक्रमित, 648 मौतें

देश में कोरोना संक्रमण किस कदर बढ़ता जा रहा है इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार कई गुना तक बढ़ चुकी है। अब सिर्फ तीन दिनों में ही नए मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 648 मौतें भी हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here