निजी अस्पताल की लापरवाही का नतीजा, महिला ने सड़क पर दिया बच्ची को जन्म…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : एक निजी नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला ने खरसिया चौक स्थित फल दुकान के सामने सड़क पर बच्ची को जन्म दिया। मिली जानकारी के अनुसार निजी नर्सिंग होम में चेकअप के लिए आई गर्भवती महिला को डिलीवरी बाद में होने की बात कह कर डॉक्टर द्वारा वापस भेज दिया गया था, वह अपने पति के साथ वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद महिला द्वारा सड़क किनारे बच्ची को जन्म दिया गया।

ग्राम मानपुर बतौली निवासी दंपति मंगलवार को चेकअप कराने निजी नर्सिंग होम अंबिकापुर आये थे। जहां सोनोग्राफी के बाद डिलीवरी का समय अभी नही हुआ है यह कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया गया था। दंपति वापस गांव जाने खरसिया चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी महिला को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी और गर्भवती महिला ने फल दुकान के सामने खुली सड़क पर बच्ची को जन्म दिया। कुछ ही देर में पहुंची एंबुलेंस की सहायता से महिला और बच्ची को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here