नाली निर्माण में बाधा, सडक़ के किनारे से अतिक्रमण हटाने प्रशासन का चला बुलडोजर..

0

जशपुरनगर :  कुनकुरी-तपकरा-लवाकेरा स्टेट हाईवे में नाली निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए, मंगलवार को जिला प्रशासन के अधिकारी तपकरा मेन रोड पर बुलडोजर लेकर सडक़ पर उतरे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में सडक़ किनारे से अतिक्रमणकारियों के मकान और दुकानों को तोड़ कर, अधिकारियों ने नाली निर्माण का रास्ता साफ किया। इस दौरान हंगामा की आशंका को देखते हुए, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। उल्लेखनिय है कि कुनकुरी से होकर तपकरा और तपकरा से लेकर लवाकेरा स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण और नवीनीकरण का काम लंबे समय से चल रहा है। सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद के बाद इस सडक़ का निर्माण अधर में लटक गया था। काफी समय तक उपापोह की स्थिति बनी रही थी। इस विवाद को सुलझाने के बाद, नए सिरे से सडक़ का निर्माण काम शुरू किया गया है। लगभग 50 किलोमीटर लंबे इस स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण की ओर है। लेकिन तपकरा बस्ती में नाली निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था।

प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण-

सडक़ के किनारे के अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे स्वेच्छा से हटाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। जिसकी वजह से आधे-अधूरे नाली निर्माण से, तपकरा में जलभराव की समस्या खड़ी हो रही थी। हल्की बारिश होने पर भी सडक़ का पानी जमा होकर लोगों के घर में घुस रहा था। इससे नाराजगी बढ़ रही थी। आने वाले बरसात में जल भराव की समस्या के गहराने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अतिक्रमण हटाने के लिए फरसाबहार के एसडीएम प्रदीप राठिया, तहसीलदार तोष कुमार के साथ तोड़ू दस्ता ने कार्रवाई शुरू की। भारी पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई शांति पूर्वक संपन्न हो गई।
सोमवार की रात हुआ था चक्काजाम –

ज्ञात हो कि जशपुर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जब बारिश का पानी रविवार और सोमवार दोनों दिन तपकरा के मुख्य मार्ग के दोनों और स्थित घरों और दुकानों में घुसने लगा तो लोगों को इस भारी परेशानी का एहसास हुआ। बारिश का पानी घरों में घुसने से टीवी, कूलर, फ्रिज और पलंग आदि पानी में भीगी कर खराब होने लगे तो लोगों को इस भारी समस्या का एहसास हुआ। जिसके बाद सोमवार की रात को तपकरा की महिलाएं सडक़ पर उतर आई और उन्होंने कुनकुरी तपकरा-लावाकेरा स्टेट हाईवे सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए महिलाओं को शांत कराया और इसी विरोध के मद्देनजर मंगलवार को राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने बेजा कब्जा को बल पूर्वक हटा दिया। बताया जाता है कि, यहां के बड़े व्यापारियों को राजस्व विभाग ने कई बार नोटिस जारी कर बेजा कब्जा हटाने की खातिर सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन बेजा कब्जा नहीं हट पा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here