सामूहिक नकल मामले में 9 शिक्षकों को किया गया निलंबित…

0

हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : सामूहिक नकल मामले में डीपीआई द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय हैं कि 18 मार्च को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमकेला में सामूहिक नकल कराए जाने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद शिकायत की जांच एसडीएम की तरफ से 19 मार्च को की गयी। जांच में पाया गया कि 12वीं कक्षा की हिंन्दी परीक्षा में कुल 246 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि 5 छात्र अनुपस्थित थे। इन सभी विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन 5 कक्षाओं में हो रहा था और सभी कक्ष में नकल कराया जा रहा था। जांच के दौरान केंद्राध्यक्षों समेत 8 प्रर्यवेक्षक नकल मामले में शामिल थे। जिसके बाद केंद्राध्यक्ष समेत 9 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया हैं।

इन शिक्षकों को किया गया सस्पेंड

1. दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा 2.अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा

3. लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा.भंवरपुर

4. युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली 5. हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला 6.दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला

7. श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना

8. गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला

9. चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ नियत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here