हिंद स्वराष्ट्र कोरबा : कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में 15 बच्चे घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में भर्ती कराया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार करतला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज की कक्षा लगने से पहले सभी बच्चे स्कूल में ही खेल रहे थे, इसी दौरान स्कूल परिसर के अंदर स्थित पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मार दिया। जिससे मधुमक्खियां आक्रामक हो गई और मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से 15 बच्चे घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी हैं।