हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले की भरतपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत मन्नौढ़ में महात्मा गांधी नरेगा योजना से माह सितम्बर – अक्टूबर 2023 से माह दिसम्बर 2023 तक ग्राम मन्नौढ़ के वैरिहाई नाला में बनी स्टापडैम से गाद हटाने व नदी की साफ सफाई का कार्य करने के लिए लाखों रुपए की स्वीकृति मिली थी। उक्त कार्य को मजदूरों से कराने के लिए जनपद पंचायत भरतपुर मनरेगा शाखा के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा माह सितम्बर 2023 से माह दिसम्बर 2023 तक मस्टर रोल क्रमांक 16481, 16980, 16981, 16982, 16983, 17880,17881,17882, 19137, 19140, 19141, 24307 जारी किया गया। उक्त जारी मस्टर रोल में ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के सरपंच जावेन्द्र सिंह, सचिव राकेश गोयल एवं रोजगार सहायक लालदास सिंह ने आपसी मिलीभगत कर अपने सगे सम्बन्धियों, घर परिवार, नात- रिश्तेदार व चहेते मित्रों व परिचितों का नाम इंट्री करा लिए और बिना काम कराए ही फर्जी हाजिरी लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया। उक्त फर्जीवाड़ा व किए गए भ्रष्टाचार की स्थानीय ग्रामीणों ने 18 जनवरी 2024 को संयुक्त हस्ताक्षरित लिखित शिकायत पत्र सीईओ जनपद पंचायत भरतपुर सहित सीईओ जिला पंचायत बैकुण्ठपुर कोरिया, मनरेगा लोकपाल कोरिया एवं कलेक्टर एमसीबी को दिए लेकिन तीन माह बीत जाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों ने 06 मार्च 2024 को एक बार पुनः कलेक्टर एम.सी.बी. को साक्ष्य के साथ लिखित आवेदन प्रस्तुत कर मांग किए हैं कि ग्राम पंचायत मन्नौढ़ के सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा योजना मे किया गया फर्जीवाड़ा की जांच व कार्यवाही किया जाए।