प्रधानमंत्री मोदी ने अम्बिकापुर रेलवे को दी 34 करोड़ की सौगात…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में रेलवे कारखाना, लोको शेड, पिट लाइन्स, कोचिंग डिपो, नई रेल लाइन सहित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पिट लाइन कार्य का शिलान्यास भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 34 करोड़ की लागत से इस पिट लाइन का कार्य किया जायेगा। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने  अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल लांच किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन पर 34 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल लांच किए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में रेलवे कारखाना, लोको शेड, पिट लाइन्स, कोचिंग डिपो, नई रेल लाइन सहित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही रेल लाइनों का दोहरीकरण, रेल खंडों का विद्युतीकरण, डिजिटली कंट्रोल्ड स्टेशन, एक स्टेशन एक उत्पाद, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र, सौर ऊर्जा संचालित स्टेशन तथा भवन का लोकार्पण और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल प्रशासन अंबिकापर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, पूर्व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, एसपी विजय अग्रवाल, ललनप्रताप सिंह, करता राम गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जोनल और जिला रेलवे समिति के सदस्य, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधि, एनजीओ व पीएम विश्वकर्मा योजना में चिन्हांकित 18 वर्गों के कारीगर उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here