गन्दे नाली में पानी भरने से मिलेगी मुक्ति वर्ना होगा धरना – ज्योति सिंह

0

हिंद स्वराष्ट्र सुरजपुर  : नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 14 के सैकड़ो नगर वासियो को गन्दे बजबजाती नाली में बर्तन रख कर पानी भरने की नारकीय जीवन जीने को लाचार मुहल्ले वासियो को स्वक्छ पेयजल मुहैया कराने एवम उक्त समस्या से निजात दिलाने भाजपा नेत्री सहित भाजपाइयों ने सीएमओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप 10 दिवस में समस्या समाधान तो न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

सुरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 के रहवासियों को विगत चार वर्षों से मुहल्ले में बनी गन्दी नाली जिसमे मुहल्ले का गंदा पानी बहता रहता है उसमें बर्तन रख कर पानी पीने नहाने पूजा पाठ में उपयोग की जा रही थी। उक्त समस्या को लेकर ज्योति सिंह जिला मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सुरजपुर के द्वारा इसकी कड़ी निंदा कर इस समस्या से प्रसाशन को अवगत कराया गया था, किंतु पखवाड़े भर का समय बित जाने के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर 7 मार्च को नगर पंचायत बिश्रामपुर पहुच कर नगर पंचायत के सीएमओ एस के तिवारी को ज्ञापन सौंप  10 दिवस के भीतर मुहल्ले वासियो को स्वच्छ पेयजल प्रदाय करने की मांग की। पेय जल की व्यवस्था नही होने की स्थिति में नगर पंचायत कार्यलय में धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया गया। ज्योति सिंह के अनुसार सीएमओ बिश्रामपुर ने आश्वस्त किया है कि अतिशिघ्र समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर के भाजपा पदाधिकारी सतीश तिवारी, विनय सिंह, अमरेश यादव सहित मुहल्ले वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here