गिरधर कुमार
छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय और सबसे पहला त्यौहार है हरेली । पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है । सावन में मनाया जाने वाला त्यौहार हरेली पर्व हिंदी शब्दावली हरियाली से लिया गया है “हरेली पर्व हरियाली का प्रतीक है ” उक्त बातें लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पुरकेला आदर्श गौठान में हरेली पर्व के अवसर पर मुख्य अतिथि लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम द्वारा कही गई । कार्यक्रम का प्रारंभ कृषि औजार गैती,कुदाली,हल की पूजा अर्चना कर की गई । विधायक द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना का आदर्श गौठान पुरकेला में किया गया आगाज । लुंड्रा विधायक डॉक्टर प्रीतम द्वारा अपने चिर परिचित अंदाज में ग्रामवासियो को छत्तीसगढ़ी बोली में हरेली पर्व की बधाई दी गई ।
विधायक द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे मानव स्वास्थ्य पर रासायनिक उर्वरकों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के साथ ही फसलों एवं भूमि को होने वाले हानि से ग्रामीणों को जानकारी दी गई । विधायक द्वारा केंचुआ खाद के महत्व को समझाते हुवे खेतों में केंचुआ खाद का उपयोग कर फसल की पैदावार एवं कृषि भूमि की उर्वरा क्षमता बढ़ाने की बात कही । गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद को सहकारी समिति को 8 रूपये प्रति किलो की दर से क्रय किये जाने संबंधित जानकारी दी गई । छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना के तहत परिवहन व्यय सहित 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर क्रय करने संबंधित जानकारी दी गई । उद्यानिकी विभाग द्वारा इस अवसर पर ग्रामीणों को फलदार पौधे का वितरण किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रीतम राम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आदर्श गौठान पुरकेला में फलदार पौधों का वृक्षा रोपण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन विभाग के रेंजर महाजन लाल साहू,करारोपण अधिकारी लुंड्रा सुधीर सिन्हा, मो यूनुस अंसारी, ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी लुंड्रा के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,
बी डी सी अलविस लकड़ा, जनपद पंचायत लुण्ड्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे एवं पुरकेला क्षेत्र के सरपंच,सचिव,उपसरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।