हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : वन मंडल मनेंद्रगढ़ के वन परिक्षेत्र जनकपुर में एक नर भालू की मौत हो गई। जनकपुर के ग्राम पंचायत घघरा के लालमाटी स्थित अमली बंधवा में यह नर भालू मृत पाया गया। भालू की मौत की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद वन विभाग के उच्च अधिकारी अपने दल के साथ घटना स्थल पहुचे और मृत भालू का पीएम कराकर उसका अंतिम संस्कार करवाया। स्थानीय लोगो के अनुसार भालू की मौत लगभग तीन दिन पहले हुई होगी, उनका कहना कि यह भालू इमली खाने रोज आया करता था।
वृद्ध होने के कारण हुई मौत
वैटनरी विभाग के सर्जन डा.एम. बी.सिंह ने बताया कि मृत भालू की उम्र लगभग 24,25 वर्ष होगी और उसकी सामान्य मौत वृद्ध होने के कारण हुई है। भालू की मौत 3 दिन पहले हुई हैं।
वही इस मामले में उपवनमण्डलाधिकारी उत्तम पैकरा ने बताया की ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिलते ही हम लोग घटना स्थल पर वन परिक्षेत्र अधिकारी चरण केश्वर सिंह के साथ पहुचे और मृत भालू का पीएम उपरांत अंतिम संस्कार हम लोगो के द्वारा किया गया।