देश की विशिष्ट हस्तियों को मिला विभूति सम्मान…

0

हिंद स्वराष्ट्र नई दिल्ली  :  शिक्षा, चिकित्सा, कला एवं समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई विशिष्ट लोगों को अमरेंद्र फॉउंडेशन की ओर से शुक्रवार को भारत विभूति सम्मान सम्मान प्रदान किया गया। राजधानी के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में सभी को यह सम्मान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव भाजपा, डॉ. अलका गुर्जर, सीनियर एडवोकेट डॉ. जी वी राव, डीजी डिफेंस अभय सिंह, प्रोफेसर योगेश कुमार, कुलपति बीएन मिश्रा एवं संस्था के निदेशक अमरेंद्र पाठक द्वारा दिया गया ।

समारोह में सांस्कृतिक संगीत और नित्य भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संयोजन वरिष्ठ पत्रकार व फाउंडेशन के संस्थापक नवेश कुमार ने की। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण, एवं लैंगिक समानता पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। एडवोकेट रंजिता राज, कैप्टन रमा आर्या, वरिष्ठ पत्रकार डॉ समरेंद पाठक, भाजपा प्रवक्ता विनीता हरिहरन, हीरा लाल प्रधान आदि ने आधुनिक भारत में महिलाओं के लिए समान अवसर और उपलब्धियों पर अपने विचार रखे। जिन हस्तियों को भारत विभूति सम्मान दिया गया उनमें आईपीएस आनंद मिश्रा, कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा, विनीता हरिहरन, लैला परवीन, डॉ ईशा गर्ग, डॉ शाहीन आलम और अर्पिता स्वामी शामिल है ।

पंडित गोविंद मिश्रा, डॉ कुमार गौरव, एडवोकेट जगदीश चौहान, मनोज कुमार, निलम झा, इंजिनियर बेचन झा, मिस सुनीता चौधरी को समाज विभूति दिया गया। वही ओम भाटी, पुष्पा देवी को कला विभूति, अनुज झा, नवनीत द्विवेदी को शिक्षा विभूति और एडवोकेट दिनेश साहू, खोमचंद साहू, आशीष पाठक, शमा रमन, नंदकिशोर राय को युवा विभूति प्रदान किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here