वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, बड़ी संख्या में लकड़ी समेत वाहन जब्त…

0

हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : जंगल के अंदर राजस्व भूमि में साल के बड़े बड़े वृक्षों की अवैध कटाई व परिवहन पर वन विभाग द्वारा छापा मारा गया हैं। अल सुबह वन अमले ने लकड़ी से लदी ट्रक, मशीन, ऑटो व बाईक को जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।
सूत्रों की माने तो लकड़ियों का परिवहन उत्तर प्रदेश में किया जा रहा था। 


मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत बहरासी वन परिक्षेत्र का मामला
आखिर किसकी मिली भगत व संरक्षण से हो रहा बड़े पैमाने से अवैध लकड़ी कटाई व परिवहन….????

उपवन मंडल अधिकारी के.एस. कवर नें बताया की वनमंडलाधिकारी के निर्देशन से तीनों रेंज जनकपुर, कुंवारपुर, बहरासी की संयुक्त टीम के द्वारा बीती रात लगभग 2 से 3 बजे के लगभग वन अमला ने सर्च के दौरान ट्रक में 10 घन मीटर साल की लकड़ी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 से 5 लाख आंकी गयी है और 1 ऑटो दो मोटर सायकिल जप्त किया गया जप्त किए गए सभी की अनुमानित कीमत लगभग 40 से 50 लाख है इन सभी को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here