स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से छात्र की मौत, 4 बच्चे घायल, टीका लगाने आई नर्स भी झुलसी…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले के ओडगी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा के प्राइमरी स्कूल रेडियापारा के स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान 5 बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और चौथी कक्षा के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 अन्य छात्र घायल हो गए। वहीं रेडियापारा स्थित आंगनबाड़ी में महिलाओं को टीका लगाने आई एक नर्स भी इसकी चपेट में आकर झुलस गई। सभी घायलों को मोहरसोप व बिहारपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां से चारों छात्र को जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया। छात्र की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार ओडग़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरा स्थित रेडियापारा प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को 30 बच्चे पढऩे गए थे। दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। इसी बीच तेज गरज के साथ स्कूल में ही आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आकर चौथी कक्षा के छात्र लक्ष्मण सिंह पिता रामलाल 9 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्र अमरजीत सिंह पिता कुंभकरण 8 वर्ष कक्षा तीसरी, सहदेव सिंह पिता रामनाथ 8 वर्ष कक्षा दूसरी, शिवराम सिंह पिता रामकिशन 10 वर्ष कक्षा चौथी व भुवन सिंह पिता देवनारायण सिंह उम्र 8 वर्ष कक्षा दूसरी भी झुलस गए। शिक्षकों द्वारा घायल छात्रों को बिहारपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां बिजली गुल होने के कारण टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ा। कुछ देर बाद यहां से चारों छात्रों को जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया गया। यहां एक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर डॉक्टरों ने पीएम पश्चात मृत छात्र का शव उसके परिजन को सौंप दिया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here