गोधन न्याय योजना का हुआ आगाज : अतिथियों ने पारंपरिक तरीके से की गाय बैलों की पूजा…

0

बनमाली यादव

जशपुर,कुनकुरी

 कुनकुरी ब्लॉक के ग्राम बनकोम्बो में आज हरेली के दिन गोधन न्याय योजना की शुभारंभ किया गया। इसी बीच कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के करकमलों द्वारा पारंपरिक तरीके से गाय-बैलों की पूजा कर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नौशिन इरम (BDC), श्री गोवर्धन नायक (PO),श्री पीतरियुस(करोपण अधिकारी),ग्राम के सरपंच श्रीमती सरिता अंगिरा, सचिव श्री अजय सिंह,पँचगण और स्व सहायता (महिला) समुह के समस्त सदस्य,ग्रामसेवक,पशु विभाग के अधिकारियों तथा गोठान समिति के पदाधिकारी गण और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे| कार्यक्रम में जन हिताय कृषि उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए किसानों हितग्राहियों को बीज प्रदान किया गया | साथ ही पशु विभाग द्वारा किसानों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार (फूड) प्रदान किया गया| हरेली छत्तीसगढ़ का सबसे प्रथम त्यौहार है। गौठान में आदर्श गौठान का मॉडल भी बनाया गया है। इसके साथ ही उदभोदन में इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने को कहा गया। बता दें कि हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती-किसानी से जुड़े औजारों की पूजा की जाती है और भरण पोषण के लिए आभार व्यक्त किया जाता है।छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजना नराव, गरूआ, घुरवा और बाड़ी के अंतर्गत गोधन न्याय योजना के तहत की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी करने जा रही है। प्राप्त गोबर से सरकार वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर किसानों को उपलब्ध कराएगी। इससे किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे और जैविक कृषि को भी बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here