हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : विकाशखण्ड भरतपुर अंतर्गतआज दिनांक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवारपुर में कक्षा 11वीं के बच्चों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यायर्थियों का विदाई समारोह आयोजित कर परंपरा अनुरूप विदाई दिया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित,दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के उद्बोधन में हीरा लाल मौर्य द्वारा बच्चों को बेहतर अंक लाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र का नाम विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचा करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई इसी कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे जीवन की विभिन्न चुनौतियों को स्वीकार किया जा सकता है एवं अध्ययन के समय किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार अपने अंदर ना आने दें खुशनुमा माहौल में परीक्षा की तैयारी करें,सभी छात्र/छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ,और उन्हें सफलता का शुभ आशीष दिया , संस्था ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चो को बेहतर के लिए उन्हें बधाई भी दी।तथा कार्यक्रम के अंत में कक्षा 10 वीं, एवं 12 के विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरण मुख्य अतिथि हीरालाल मौर्य द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरा लाल मौर्य मंडल अध्यक्ष कुंवापुर,विशिष्ठ अतिथि के रूप में हीरा लाल यादव, माधव सिंह सेवा निवृत शिक्षक, भैया प्रसाद मंडल महामंत्री रामाश्रय पांडेय,भरत शरण पांडेय , राजेश प्रसाद बैगा , संतोष कुमार मिश्रा विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार सिंह व्याख्याता, राजेश प्रसाद भुर्तिया, नारायण प्रसाद प्रधान, बिंदु शुक्ला, कु.प्रज्ञा पांडेय , समय कुमार सांधे , शेषणारायण यादव शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र कुंवारपुर,मा.शा.कुंवारपुर से विद्यासागर कुर्रे, राजेश्वरी बैगा एवं समस्त शिक्षक स्टाफ एवं सभीे छात्र/छात्राए उपास्थित रहे।