हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे द्वारा कल एक आदेश जारी कर 6 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश में निरीक्षक लक्ष्मण ध्रुव को थाना प्रभारी प्रतापपुर, नीलिमा तिर्की को थाना प्रभारी प्रेमनगर, जगन सिंह को थाना प्रभारी ओडगी, बनाया गया हैं। उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय को थाना प्रभारी चंदौरा बनाया गया हैं, वही सहायक उप निरीक्षक बृजकिशोर पाण्डेय को प्रभारी यातायात और धनंजय पाठक को चौकी प्रभारी तारा नियुक्त किया गया हैं।
देखे आदेश: