हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के अमेरा खुली खदान में कोयला चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार की भोर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार के नेतृत्व में लगभग 200 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों की टीम ने समूचे खदान क्षेत्र में औचक दबिश दी। इस दौरान कोयला चोरी के उद्देश्य से एकत्रित 20 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया गया। खदान में बलपूर्वक कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को लगाया गया। उल्लेखनीय हैं कि पिछले कुछ दिनों से खदान क्षेत्र से कोयला की लगातार चोरी हो रही थी। बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष असुरक्षित तरीके से खदान क्षेत्र में घुसकर कोयला चोरी कर रहे थे। सरगुजा में पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कोयला चोरी पर सख्ती से रोक लगाने कड़ा निर्देश दिया था। उन्हीं के निर्देशन में यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। अमेरा कोयला खदान प्रबंधन द्वारा सरगुजा पुलिस को कोयला खदान से ग्रामीणों द्वारा काफी संख्या मे असुरक्षित रूप से खदान मे प्रवेश कर कोयला चोरी एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की शंका के सम्बन्ध मे शिकायत प्रस्तुत की गई थी, मामले मे सरगुजा पुलिस द्वारा शिकायत के मद्देनजर शुक्रवार भोर तीन बजे अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार के नेतृत्व मे दो उप पुलिस अधीक्षक, दो उप निरीक्षक, निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक , प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की कुल 200 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई कर खदान से कुल 20 व्यक्तियों कों संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका पर पकड़कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया, आरोपियों कों मामले मे कड़ी समझाईस देते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत मामले मे इस्तगासा कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया हैं, मामले में आरोपितों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्रवाई भी की जा रही हैं। सरगुजा पुलिस अमेरा खदान के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील करती हैं कि ग्रामीण कोयला खदान मे बिना वैध अनुमति प्रवेश ना करें, सरगुजा पुलिस द्वारा ऐसे मामलों मे सख़्ती के साथ कार्रवाई की जायगी।