हिंद स्वराष्ट्र प्रतापपुर : कल शाम प्रतापपुर में एक बच्ची के अपहरण की कोशिश की बात सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया जैसे ही यह खबर फैली बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस कार और इसमें बैठे लोगों की खोज में जुट गई हैं। उल्लेखनीय हैं कि प्रतापपुर में अभी रिशु कश्यप के गायब होने की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और अब एक और बच्ची के अपहरण की कोशिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार करीब ग्यारह वर्षीय बच्ची एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम से घर वापस जा रही थी कि तभी सवा तीन बजे करीब समलेश्वरी मंदिर के पास चौक में एक गाड़ी से आवाज आई और बच्ची को पास में बुलाया। जैसे ही बच्ची उनके पास पहुंची, उसमें चेहरा ढके कुछ लोग बैठे थे जिन्होंने बच्ची से कहा कि तुम्हारे मां पिता का एक्सीडेंट हो गया है, आओ बैठो तुम्हें उनके पास ले चलते हैं। ऐसा सुनते ही बच्ची ने उनसे कहा कि मैं अभी तो मम्मी के साथ थी, कह के वह आगे बढ़ गई और घर चली गई। कुछ देर बात जब उसके माता पिता स्कूलों से वापस आए तो उसने यह जानकारी उन्हें दी। पिता ने नगरवासियों को बताया और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा कार और उसमें सवार बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।
वही दूसरी ओर इस घटना को मद्देनजर रखते हुए प्रतापपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया हैं जिसमे उन्होंने लिखा हैं कि ” विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता पिता एवं अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों को विद्यालय तक स्वयं पहुँचाने एवं सुरक्षित वापस ले जाने का कष्ट करें। सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सतर्कता हेतु बच्चों को घर पर सिखाने का प्रयास करें। घर से बाहर बच्चे अनभिज्ञ व्यक्ति से बात न करें, किसी प्रलोभन में न आयें, अनजान व्यक्तियों के द्वारा अप्रत्याशित घटना का जिक्र करने पर अपने अभिभावकों व शिक्षक से जानकारी की सत्यता सुनिश्चित कर लेवें। अभिभावक स्कूलों में बच्चों को शिक्षकों को ही सुपुर्द करें। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने के लिए परिवार के वयस्क सदस्यों का ही नाम, सम्पर्क नंबर फोटो उपलब्ध करावें तथा सुनिश्चित करें कि नामित परिवार का सदस्य ही स्कूल से बच्चों को लाने एवं ले जाने का कार्य करें।”