हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : कोरोना काल के वक्त जहां एक ओर सभी अपनी और अपनों की जिंदगी को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे वही दूसरी ओर कुछ भ्रष्ट अधिकारी महामारी को भी मौका बनाकर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे थे। इन भ्रष्ट अधिकारियों से शिक्षा विभाग भी अछूता नहीं रहा और कुछ जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस काल में फर्जीवाड़ा करते हुए करोड़ों के घोटाले को अंजाम दे दिया। इन घोटालों के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में बड़ी घोषणा करते हुए मुंगेली, सूरजपुर, बस्तर और बीजापुर के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, इन अधिकारियों द्वारा बिना टेंडर के 36 करोड़ की खरीदी मे गड़बड़ी की थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए सूरजपुर के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, मुंगेली के पी एस एल्मा, बस्तर प्रमोद ठाकुर और बीजापुर के राजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है ।