हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान करोड़ों की हेराफेरी का मामला सामने आया हैं जहां धान खरीदी में गड़बड़ी करते हुए प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता ने सरकार को साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया। जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामानुजगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुछ समितियों में अपंजीकृत किसानों के द्वारा अन्य लोगों के रकबे में अवैध तरीके से तहसीलदार की मिलीभगत से मंडी में धान बेचने का खुलासा हुआ है, जिसमें 3 करोड़ 63 हजार रुपये से ज्यादा के भ्रष्टाचार की बात सामने आई हैं। जिसके बाद सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने मामले की जांच बैठाई। जांच में प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता की संलिप्पतता सामने आने के बाद सरगुजा कमिश्नर ने प्रभारी तहसीलदार के निलंबन का आदेश जारी कर दिया हैं।