अवैध पशु तस्करी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार..

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए० टोप्पो के मार्गदर्शन पर थाना जनकपुर क्षेत्र में असामाजिक एवं अपराधीक गतिविधियों पर सक्त अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार वैधानिक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में लगातार कार्यवाहियां की जा रही है जिस तारतम्य में दिनांक 29.01.2024 को मुखबीर से प्राप्त इस सुचना पर की कुछ मवेशी तस्कर कृषक पशुओं भैस-भैसा पड़वा लगभग 30 रास को तस्करी करते हुए छ०ग० से मध्यप्रदेश की ओर पैदल ले जा रहे है जो लगातार उक्त मवेशीयों को हाक कर कुरुता पूर्वक मारते पीटते ले जा रहे है जिन्हें उत्तर प्रदेश उन्नाव के बुचड खाना ले जाने की तैयारी है कि उक्त सूचना पर टीम गठित कर, पुलिस बल ग्राम अक्तवार एवं ग्राम च्युल के शरहदी क्षेत्र रांपा नदी के किनारे जंगल में घेरा बंदी कर पकडा गया तो आरोपी रामशरण यादव पिता गोपाल यादव उम्र 40 साल सा० लावाहोरी थाना कोटाडोल, बीरभान यादव पिता गोपाल यादव उम्र 40 साल सा० लावाहोरी थाना कोटाडोल, राजरूप जायसवाल पिता सुखलाल जायसवाल उम्र 38 साल सा० कदरवार थाना मझौली चौकी मडवास जिला सीधी म०प्र०, अर्जुन सिंह पिता सुमेर सिंह उम्र 37 साल सा० गिधेर थाना कोटाडोल जिला एम०सी०बी० (छ०ग०) मिले जिनके पास से 30 रास मवेशी जिसमें 19 रास पडवा 09 रास भैसी 02 रास पडिया कुल किमती 3,00,000 रुपये के मवेशी एवं आरोपीयों के जमा तलासी से 30,000 रुपये नगदी रकम जप्त किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here