हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : रोजगार सहायक ने फर्जीवाड़ा कर हितग्राही के खाते से निकला रुपए कई सालों से हितग्राही शासन प्रशासन से अपने न्याय के लिए लगातार गुहार लगाते हुए नजर आ रहा है। लेकिन भरतपुर स्थानीय शासन प्रशासन के ओर से अभी तक कोई किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है।
आपको बता दें की पूरा मामला भरतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोईली में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी है जहां रोजगार सहायक रमाकांत यादव के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को बैंक काउंटर में खड़ा करके राम कृपाल बैगा और भी कई हितग्राहियों के खाते से फर्जी ट्रैवल भरकर ₹25000 -25000 निकाल लिया गया है और जब इसकी जानकारी रामकृपाल बैगा को मिला तो उन्होंने रोजगार सहायक रमाकांत यादव से बात करने का प्रयास किया लेकिन रोजगार सहायक बात करने से मुकर रहे थे जिसको लेकर हितग्राही रामकृपाल बैगा ने थाना एवं भरतपुर एसडीएम को लिखित सूचना दी लेकिन फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। और जब इस संबंध में मीडिया की टीम भरतपुर एसडीएम से बातचीत कि तो उन्होंने बताया कि जांच टीम तैयार किया जा रहा है बहुत जल्दी जांच कार्यवाही की जाएगी लेकिनअब देखने वाली बात यह होगी कि भरतपुर शासन प्रशासन की ओर से क्या कुछ कार्रवाई होता है या फिर इसी कागजों तक ही सीमित रहेगी।