झंडा फहराने को लेकर विवाद: पार्षद समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : 26 जनवरी को झंडा फहराने को लेकर हुए विवाद में भाजपा पार्षद व उनके 3 अन्य साथियों ने देर रात 15-20 साथियों के साथ एक नर्स के घर में घुसकर उसकी व उसके बेटे की पिटाई कर दी। घटना के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। जिसके बाद आरोपियों ने थाने में भी जमकर हंगामा मचाया। नर्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाजपा पार्षद व उसके 3 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के घुटरापारा पुराना पानी टंकी चौक निवासी निशा सोनी पति संतोष सोनी द्वारा स्व. लरंगसाय वार्ड क्रमांक 23 घुटरापारा निवासी भाजपा पार्षद सिकंदर जायसवाल व उसके साथियों के खिलाफ घर में घुसकर उससे व उसके बेटे के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नर्स के अनुसार वह जन अधिकार परिषद नामक संस्था की सदस्य है तथा हर साल 15 अगस्त व 26 जनवरी को मोहल्ले के सोसायटी के पास चबूतरा बनाकर झंडा फहराती है। 26 जनवरी को भी झंडा फहराने पहुंची तो देखा कि पहले से झंडा फहरा हुआ है। मोहल्ले के ही कन्हैया बघेल द्वारा वहां झंडा फहराया गया था। जब उसने कन्हैया से पूछा तो वह उससे विवाद करने लगा कि वह किस हैसियत से झंडा फहराती है। जब उसने संस्था का सदस्य होने की बात कही तो वह विवाद करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उससे व उसके बेटे साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। इसी विवाद को लेकर रात करीब 9 बजे भाजपा पार्षद सिंकदर जायसवाल, कन्हैया बघेल, आकाश गुप्ता उर्फ टिंकू, अजय सारथी समेत 15-20 लोग दरवाजा तोडक़र उसके घर में घुस आए और उससे तथा उसके बेटे से गाली-गलौज करते हुए लात-मुक्के से उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों द्वारा महिला के बेटे को अपने साथ उठा कर ले जाया गया, जिसे पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस ने छुड़ाया। नर्स के घर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम से भी पार्षद व उसके साथियों द्वारा विवाद किया गया।
नर्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 व 452 के तहत अपराध दर्ज कर पार्षद सिकंदर जायसवाल, कन्हैया बघेल, आकाश गुप्ता उर्फ टिंकू तथा अजय सारथी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य साथियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here