दूसरे की जमीन को अपना बताकर आरोपियों ने बेच दी जमीन, 3 आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : फर्जी एग्रीमेंट पेपर के माध्यम से धोखाधड़ी कर ठगी के मामले मे सरगुजा पुलिस को 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
आरोपियों द्वारा दूसरे की जमीन कों अपना बताकर कुटरचित अनुबंध तैयार कर प्रार्थी से 2 लाख तीस हजार रुपयों की ठगी की गई थी। अपराधियों द्वारा पीड़ित को घुटरापारा स्थित भूमि कों दिखाकर 230000/- रुपये मे 2 डिसमिल जमीन विक्रय करने की बात बताई गई थी और नगद पैसे देकर कोर्ट मे उपस्तिथ होकर आरोपियों के साथ एग्रीमेंट किया गया था अनुबंध मे आरोपियों द्वारा छलपूर्वक खसरा नंबर और रकबा नंबर नही लिखा गया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित द्वारा जमीन रजिस्ट्री हेतु आरोपियों पर दबाव बनाया जाने लगा इस पर जमीन रजिस्ट्री की बात से आरोपियों द्वारा टाल मटोल किया जाना लगा जिसपर पीड़ित को आरोपियों पर शक होने पर उक्त जमीन के सम्बन्ध मे पता करने पर उक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर होना पाया गया। जिसपर पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली मे अपराध दर्ज करवाया। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों (01) मोजिब अंसारी पिता अजीजुल अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी घुटरापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (02) मो. हासिम उर्फ बुधु पिता स्व. अनवर अली उम्र 45 साल सा. मायापुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर (04)मो. मुतुर्जा अली पिता सईद अली उम्र 62 साल निवासी गुरुद्वारा वार्ड थाना कोतवाली अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी कर ठगी की बात को स्वीकार कर लिया। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here