शराब से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, विधायक और आम नागरिकों ने मिलकर आग पर पाया काबू…

0

हिंद स्वराष्ट्र सीतापुर : सोमवार की देर रात अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर बिजली खंबे से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया। जिसपर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार अग्रेजी शराब लेकर जा रही ट्रक शहीद भगत सिंह चौक को ठोकर मारते हुए श्रेया लॉज के पास बिजली के खंभे से टकरा गई इसके बाद हाई वोल्टेज की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गई। रिहायशी इलाके में हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। खबर मिलते ही विधायक रामकुमार टोप्पो दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए, घंटों मशक्कत के बाद विधायक एवं सहयोगियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद पहुंची दमकल की गाड़ी की मदद से ट्रक में लगी आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here