हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले के जनकपुर में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया जहां एक तीर्थयात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराकर पलट गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वही एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शरीर कई टुकड़ों में बट गया। मिली जानकारी के अनुसार पक्षीराज की बस अमरकंटक से तीर्थ यात्रा से अपने गंतव्य स्थान ग्राम देवगढ़ आ रही थी कि अचानक मोड़ में बस का ब्रेक फेल हो गया और तिराहा में ड्राइवर बस को मोड़ नही सका और बस जनकपुर न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल के पास पेड़ से जा टकराई और हादसे के बाद बस पलट गई जिससे रोड में चलने वाले 2 लोग बस के निचे आ गये और उनकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं 1 अन्य घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो मृतक जनकपुर के बताए जा रहें हैं। एक कि पहचान नही हो पाई है। बस में सवार यात्रियों को हल्की चोट आई जिनका इलाज चल रहा हैं। मृतक का नाम प्रह्लाद सिंह गोड़ पचवारा पारा शिनाख्त में ड्राइवर बताया जा रहा है जो रोड़ के निचे चल रहा था और दूसरा मोहमद सलीम नाम बताया जा रहा है वहीं तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बस में हादसे के ड्राइवर, कंडक्टर एवम खलासी सहित 48 लोग सवार थे, जिसमें 45 सवारियों में 15 लोगों को हल्की चोट आई है जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जनकपुर में चल रहा है।