शाखा प्रबंधक पर महिला कर्मचारी ने लगाया अभद्रता का आरोप…

0

हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : विकासखण्ड भरतपुर जनकपुर के FCI गोदाम जनकपुर में कार्यरत लैब ऑपरेटर व सह कम्प्यूटर ऑपरेटर महिला ने शाखा प्रबंधक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया हैं। महिला द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। महिला द्वारा अपने शिकायत में बताया गया हैं की वह ग्राम मरवाही हा. मु. FCI गोदाम जनकपुर में रहती हैं और लैब ऑपरेटर व सह कम्प्यूटर ऑपरेटर FCI गोदाम जनकपुर में कार्यरत हैं। दिनांक 11/01/2024 को शाखा प्रबंधक राजेश कुमार साहू द्वारा क्वार्टर खाली करने के संबंध में गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। महिला ने आवेदन में लिखा हैं कि राजेश कुमार साहू के द्वारा मुझे बोलता है कि तुम FCI कैम्पस में बने शासकीय क्वाटर में मत रहो दै. वे. कर्मचारी हो यहां सरकारी कर्मचारी का रहने के लिए क्वाटर बना है। तुम जैसे लोगों को मैं यहां रहने नहीं दूंगा पिछले दो महिने से इस प्रकार का व्यवहार करके मेरे को परेशान कर रहा है। दिनांक 11/01/2024 को शाम 6.30 बजे मेरे रूम के पास आकर मुझे राजेश साहू बोलने लगे कि तुम क्वाटर अभी रात को ही खाली कर दो कहकर मुझे मां बहन की बुरी बुरी अश्लील गाली देते हुए बोलने लगे कि क्वाटर खाली करते हो या नहीं मैं तुमको बताता हूँ मेरे को तू समझती नहीं है मैं कौन हूँ तुमको जान से मारकर फेकवा दूंगा तुम मेरा क्या कर लेगी बोलते हुए अनाब सनाब गाली गलौज किया है जिससे काफी दुःखी हूँ गाली गलौज करते समय कृष्ण कुमार यादव, सुखेंद्र यादव भी गाली गलौच को सुने है तथा वहां पर ये लोग थे। अतः निवेदन है कि शाखा प्रबंधक राजेश साहू के विरूद्ध FIR दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करें जब हमारे द्वारा प्रबन्धक से इसके सम्बन्ध में जानकारी के लिये फोन से सम्पर्क किया गया तो प्रबंधक द्वारा फोन नहीं उठाया गया। इसके बाद एम. डी. से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जांच की जा रही है। अब देखना यह होगा कि जांच किस तरह से हो रही खाना पूर्ति य फिर पीड़ित महिला को न्याय मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here