हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं। पुलिस को मुखवीर से सूचना मिला था कि ग्राम घुटरा प्राथमिक स्कूल के पास संजय साहू नाम का व्यक्ति अपने निर्माणधीन मकान के घर के पीछे गड्ढे में अवैध अग्रेजी शराब रखकर अवैध रूप से गड्ढे से निकाल कर बिक्री कर रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, के निर्देशन पर टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर संजय साहू घर पर दबिस देकर पुछताछ करने पर अपने निर्माणधीन घर के पीछे गड्ढे में शराब रखकर बिकी करना स्वीकार करने पर व संजय साहू के द्वारा निर्माणधीन मकान घर के पीछे गड्ढे से एक बोरी में रखा हुआ 20 नग मैकडोवल का रिर्जव विस्की प्रत्येक में 180 एम.एल. प्रत्येक किमती 220 /- रूपये व एक बोरी 100 नग अग्रेजी गोवा विस्की प्रत्येक 180 एम.एल. प्रत्येक कीमती 110/- रूपये कुल जुमला शराग 21 लीटर 600 एम.एल. कुल जुमला रकम 15400/- रूपये का अग्रेजी शराब आरोपी संजय साहू के द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने आरोपी को गिरफ्तार
कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाड़ पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित कौशिक थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सउनि नईम खान प्रधान आरक्षक, इस्ताक खान, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, प्रदीप लकड़ा, रवि सिंह कृष्णा दास, गोविन्द साहू, उत्तरा कश्यप, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।