हिट एंड रन कानून के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे ड्राइवर, प्रदेशभर में फिर पड़ेगा असर…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : हिट एंड रन कानून के विरोध में एक बार फिर प्रदेशभर के ड्राइवर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. इसका असर फिर प्रदेशभर में पड़ सकता है। इसके लिए छग ड्राइवर महासंगठन ने सभी ड्राइवर से अपील की हैं। हड़ताल में जाने को लेकर ड्राइवर महासंघ द्वारा पम्पलेट जारी की गई है। जिसमे महासंघ ने ड्राइवरों से अपनी गाड़ी अपने मालिक के घर या ऑफिस पर खड़ी करके सुरक्षित अपने घर आ लौट जाने की बात कही गई हैं। संघ का कहना हैं कि सरकार की तरफ से यह काला कानून वापस नहीं लिया गया है और ना ही कोई लिखित आश्वासन दिया गया है। जब तक इन्हें लिखित में सरकार द्वारा कोई आश्वासन नही दिया जाएगा तब तक स्टेरिंग छोड़ो आन्दोलन जारी रहेगा और जो भी ड्राइवर गाड़ी चलाते हैं और रास्ते में अगर कोई बात होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं होंगे। अगर कोई बात होती है तो ऑल इण्डिया ड्राइवर एसोसिएशन से कोई मतलब नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here