जनकपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार..

0

हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : भरतपुर विकासखण्ड के जनकपुर थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 200 नग पौवा अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध रूप से रखे कुल 200 नग पौवा अंग्रेजी शराब के साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त एक नग दो पहिया वाहन को भी जप्त किया गया।
जप्त समान की कीमत – 62000/बासठ हजार रुपये है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना जनकपुर में अपराध कमांक 03/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
जनकपुर पुलिस को 07/01/2024 को जनकपुर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना जनकपुर क्षेत्रातर्गत कंजिया गांव से दो पहिया वाहन सवार दो व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर कहीं जा रहें हैं जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो द्वारा थाना प्रभारी जनकपुर अमित कश्यप को आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया थाना जनकपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए दो पहिया वाहन एवं हुलिऐ की व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारम्भ किया गया थाना जनकपुर के टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम कंजिया दुर्गा पण्डाल तिराह के पास दो पहिया वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमरेश कुमार निवासी सिकन्दरपुर जिला औरंगाबाद व प्रियरंजन सिंह निवासी औरंगाबाद का होना बताया पुलिस द्वारा उसके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में दोनों आरोपियों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत ना कर पुलिस टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखे 200 पौव अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त एक नग दो पहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 62000/- रूपऐ जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना जनकपुर के अपराध कमांक 03/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
अमरेश कुमार आ० स्व० लखन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड 06 दरगाही विगहा जिला औरंगाबाद बिहार दूसरा आरोपी प्रियरंजन सिंह आ० रंजित सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर जिला औरंगाबाद बिहार। इस कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप थाना प्रभारी, सउनि गौटिया राम मरावी, म०प्र०आर० प्रियंका पाण्डेय, प्र०आर० धीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मदनलाल राजवाड़े, आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक रघुनंदन सिंह, आरक्षक जयकुमार निकुंज एवं आरक्षक दीपक मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here