हिंद स्वराष्ट्र भरतपुर गणेश तिवारी : एमसीबी जिले में इन दिनों मौसम खराब चल रहा है दिनभर कोहरा छाया रहता है और पानी गिरने जैसी स्थिति बनी हुई है और देखा जाय तो धान खरदी केंद्र में धान की आवक भी बड़ी हुई है पहले किसान धान बेचने के लिये नहीं ला रहे थे धान के कीमत को लेकर संसय था जब सरकार का गठन हुआ और और कीमत का संसय खत्म हुआ और किसानों ने धान बेचना सुरु किया, लेकिन जिस तरह धान की आवक हो रही है उस तरह उठाव होता नहीं दिख रहा है। वैसे देखा जाय तो शासन स्तर से धान उठाव के लिये डीओ तो काट दिया जा रहा है लेकीन जिस तरह डीओ कट रहा है उस तरह का उठाव नहीं दिख रहा है। मिलरों के इस उदासीन रवैये और कछुआ चाल से प्रबन्धकों की नींद गोल है कि कही पानी गिरा तो धान खराब होने की आशंका बनी हुई है। वही प्रबन्धकों ने बताया कि बारदाने की कमी है न तो नया बारदाना समय पर उपलब्ध हो पा रहा और नही पुराना इसको लेकर भी प्रबन्धकों को काफी दिक्कत हो रही है।
Home सरगुजा संभाग मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर मिलरों के कछुआ चाल से धान उठाव को लेकर समित प्रबन्धकों ...