हिंद स्वराष्ट्र उदयपुर : सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले पतरापारा में हाथियों के हमले से अज्ञात शख्स की मौत हो गई। व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ है। शव को सीएचसी उदयपुर के मरचूरी में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा घटना स्थल के आस पास के घरों को खाली करवा दिया गया था। मृतक कौन था और घटनास्थल पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं। बताया जा रहा हैं कि रात 11 से 12 बजे के बीच की यह घटना हुई। वन विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से आस पास के गांव वालों को सूचना देकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि वन परिक्षेत्र उदयपुर में 9 हाथियों का दल विगत 11 दिसम्बर से डेरा जमाए हुये है। इनका उत्पात लगातार जारी है अब तक इनके द्वारा एक दर्जन से अधिक घरों को तोड़ा जा चुका है आधा दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। हाथियों का दल काफी आक्रामक हो चुका हैं इनके द्वारा ग्रामीणों के घरों में रखे अनाज को चट कर, खेत में लगे गेहूं एवं आलू की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के दल ने कुछ दिन पूर्व ग्राम जजगी गांव के चार किसानों के घर तोड़ कर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया हैं।