हिंद स्वराष्ट्र जनकपुर गणेश तिवारी : थाना अंतर्गत जंगल के रास्ते अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने वाले 2 आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से 24 मवेशियों को जप्त कर हरफरा गौठान मे सरपंच के सुपुर्दगी मे सुरक्षित रखवा दिए हैं। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर अमित कश्यप ने बताया कि विश्वनीय ग्रामीण मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम खांडाखोड का तीरथ जोगी अपने साथी जीवन लाल जोगी के साथ अवैध रूप से कृषक पशु भैस- भैंसा को जंगल के रास्ते खदेड़ते हुए उत्तरप्रदेश के बूचड़खाना ले जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो को अवगत कराया गया जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश पर थाना जनकपुर की विशेष पुलिस टीम द्वारा ग्राम हरफरा जंगल में रेड कार्यवाही किया गया। इस दौरान आरोपी तीरथ जोगी और उसका साथी जीवन लाल जोगी जंगल के रास्ते भैंस – भैंसा को लाठी-डण्डा से मारते पीटते खदेड़ते हुए ले जाते मिले। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों को कृषक पशुओं की खरीद बिक्री रसीद एवं कृषक पशुओं की तस्करी करने के सबंध में वैध दस्तावेज पेश करने के लिये धारा 91 द.प्र.सं. के अंतर्गत नोटिस दिया गया लेकिन आरोपीगणों के द्वारा मौके पर कोई रसीद एवं पास परमिट पेश नहीं करने पर कुल 24 नग भैंस-मैसा कीमत लगभग 2,40,000/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी तीरथ जोगी और जीवन लाल जोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक अमित कश्यप, सउनि गौटिया राम मरावी प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह, प्र.आर. संतोष साहू, आरक्षक संजय सिंह, मदन लाल राजवाडे, मनोज कुमार दीपक मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।