हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : ग्राम पंचायत करजी स्टेडियम के पेवेलियन निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण और सिटिंग गैलरी निर्माण में लाखों रुपए का घोटाला करने वाले धनेश राम ढिढी को आखिरकार ढूंढने में हिंद स्वराष्ट्र को सफलता मिली हैं। इंजीनियर डी.आर. ढिढ़ी जिन्हे कोतवाल बनाया गया था वही इस मामले में चोर निकले हैं। आज हम आपको उनका इकबालिया जुर्म कबूल करने का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें लाखों के हुए घोटाले की पूरी जिम्मेदारी इंजीनियर ढीढ़ी दिख रहे हैं। दरअसल जब यह मामला प्रकाश में आया हैं तब से इंजीनियर शाहब हाई बीपी के मरीज बन गए हैं। अगर मामले की जांच होती हैं तो इनपर कार्यवाही की गाज गिरना तय हैं इस वजह से बेचारे काफी परेशान नजर आते हैं। इसी परेशानी के बीच वे अपना संतुलन नहीं रख पाए और अपने ही मुंह से सारा सच उगल दिया। इंजीनियर ढिढी ने तत्कालीन सीईओ एस एन तिवारी का नाम भी इस घोटाले में लिया हैं और अपना पल्ला झाड़ते हुए पूरा आरोप उन्ही के मत्थे मढ़ दिया हैं। ढीढी का कहना हैं कि उन्हें निर्माण एजेंसी तत्कालीन सीईओ तिवारी द्वारा बनाया गया और उनके नाम का चेक निकाल कर भी उन्ही ने दिया और उन्होंने पैसे निकाल कर सीईओ तिवारी को ही दिया हैं।
खैर चाहे जैसे भी हो लेकिन काल्पनिक पात्र जिसे जिला प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं ढूंढ पा रही थी उसे पत्रकारों द्वारा ढूंढ लिया गया हैं। अब जब गुनहगार मिल गया हैं तो माननीय जिला दंडाधिकारी को अब दोषियों को दंड देने में परेशानी नहीं होनी चाहिए और शासकीय राशि का दोहन और दुरुपयोग करने वाले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन देखने की बात यह होगी की इस मामले में कार्यवाही कब होती हैं।