हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा आज एक आदेश जारी कर राजीव युवा मितान क्लब योजना से संबंधित समस्त प्रकार के व्यय पर प्रतिबंध लगा दिया हैं।
जारी आदेश में लिखा गया हैं कि “विषयांतर्गत राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 से राजीव युवा मितान क्लब योजना संचालित की जा रही है। उक्त योजना अंतर्गत प्रति तिमाही प्रति क्लब 25 हजार प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। उपरोक्त राशि राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति, जिला स्तरीय समिति से अनुविभाग स्तरीय समिति, के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर निगम आयुक्त के चालू खाते में अंतरित किया जाता है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर निगम आयुक्त द्वारा संबंधित क्षेत्र के राजीव युवा मितान क्लबों के बैंक खाते में राशि अंतरित की जाती है।
2/ “राजीव युवा मितान क्लब योजना” के क्रियान्वयन हेतु अब तक जिला स्तरीय समितियों को राशि रूपये 13248.75 लाख अंतरित किया गया है। जिलेवार आबंटित राशि का विवरण संलग्न है।
3/ तत्संबंध में प्राप्त निर्देशानुसार राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समिति से अनुविभाग स्तरीय समिति एवं अनुविभाग स्तरीय समिति से क्लबों को राशि के अंतरण एवं योजना से संबंधित समस्त प्रकार के व्यय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। अब तक राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत विभिन्न व्यय की जानकारी एवं व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल प्रेषित किये जाने का अनुरोध है।”