हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़ : रेलवे एवं बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर चार लोगों से करीब 15 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपित दंपति को पुलिस ने मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया है। मामला चांपा थाना का है।थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि वार्ड क्र. 21 रापाखेरवा मनेंद्रगढ़ निवासी योगेश कुमार रजक 41 ने अपनी पत्नी उर्मिला रजक 29 के साथ मिलकर लोगों को रेलवे और बिजली विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
बालपुर चांपा निवासी रमेश कुमार मन्नेवार भी उनके झांसे में आ गया और नौकरी लगाने के लिए चार लाख रूपये दे दिया। रमेश कुमार ने दोनों पति पत्नी के खाते में राशि जमा करा दिया। रूपये देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उसने रकम वापस करने की मांग की। मगर योगेश रजक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। आखिरकार 25 अगस्त को रमेश कुमार ने चांपा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 201, 34 कायम कर विवेचना में लिया।
पुलिस लगातार आरोपितों की पातासाजी कर रही थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस को पता चला की दोनों आरोपित पति पत्नी मनेंद्रगढ़ अपने घर में हैं। जिस पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर चांपा ले आई। पूछताछ में उन्होंने रमेश कुमार सहित चार अन्य लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रूपये से अधिक की ठगी की है। पुलिस ने दोनों दंपति को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।