हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की किसानों को धान बोनस दिए जाने गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि वितरण करने की घोषणा पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर “सुशासन दिवस“ के अवसर पर अमल किया गया। सोमवार को सुशासन दिवस पर किसानों को दो साल के बकाया बोनस का भुगतान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री साय ने राजधानी रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर जिलेभर के किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस राशि का भुगतान किया। किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस का वितरण किया गया। सरगुजा जिले के 31662 किसानों के खाते में कुल 6067.76 लाख रुपए बोनस राशि का भुगतान किया गया। जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में 15624 किसानो द्वारा 915185.90 क्विंटल धान बेचा गया था जिसकी बोनस राशि 2745.56 लाख रुपए का वितरण एवं 2015-16 में 16038 किसानो द्वारा 1107253 क्विंटल धान बेचा गया था जिसकी बोनस राशि 3321.76 लाख रुपए का वितरण किसानों को किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने राज्यभर के जिलों से जुड़े किसानों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री साय ने धान बोनस वितरण समारोह में जय जवान जय किसान के नारे के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस और 2 साल के धान बोनस वितरण समारोह पर किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे। मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बताने में कि आज हमने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिया है। जिस भी बैंक में किसानों का खाता है, उन सभी को पैसा पहुंच गया है। राज्य के किसानों का विश्वास छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बढ़ा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है। हम हर वादा पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है, उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था की है, हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदेंगे और जरूरत पड़ने पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे।