हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : आज शाम 4:00 बजे छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। भाजपा द्वारा अबकी बार सभी को सस्पेंस में रखा गया है। पहले मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म रहा। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद चर्चाओं के बाजार में मंत्री परिषद को लेकर चर्चाएं होने लगी लेकिन भाजपा द्वारा इस बात को लेकर अपने पर्चे अब तक नहीं खोले गए हैं। इसी बीच शपथ ग्रहण से पूर्व सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो रही है जिसे मुख्यमंत्री के मंत्रीपरिषद की सूची बताई जा रही हैं। इस वायरस सूची में बृजमोहन अग्रवाल, रेणुका सिंह, अमर अग्रवाल, ओपी चौधरी जैसे बड़े नेताओं के भी नाम हैं।
देखे वायरल सूची में किसे दिया गया कौन सा विभाग
बृजमोहन अग्रवाल: सहकारिता, धर्मस्व एवं पर्यटन
अरुण साव: उपमुख्यमंत्री
रेणुका सिंह: नगरीय प्रशासन
अमर अग्रवाल: जल संसाधन एवं रोजगार
धरमलाल कौशिक: कृषि विभाग
ओपी चौधरी: स्कूल शिक्षा विभाग
राजेश मूणत: PWD
अजय चंद्राकर: उच्च शिक्षा विभाग
केदार कश्यप: ग्रामीण एवं पंचायत विकास
राम विचार नेताम: मानव संसाधन
लता उसेंडी: महिला एवं बाल विकास विभाग
दयालदास बघेल: वन एवं उर्जा विभाग