हिंद स्वराष्ट्र जांजगीर– चांपा : छत्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जांजगीर-चांपा जिले का है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने शादी से लौट रही एक कार को जोरदार टक्कर मारी. जिससे दुल्हन और दूल्हा समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शादी के बाद कार सवार दुल्हन-दुल्हा समेत पांच लोग रामगढ़ से अकलतरा की ओर बलौदा लौट रहे थे इसी बीच मुलमुला थाना के पकरिया जंगल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने अचानक उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिससे नवविवाहित दंपत्ति समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. इधर, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की सहायता से एक्सीडेंट के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. और सभी घायलों को डायल 112 एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. मगर वहां मौजूद डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
इस घटना की जानकारी जैसे ही दुल्हन और दुल्हा के घरवालों को मिली. परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. कल तक जहां घर में शहनाईयों की गूंज थी, रिश्तेदारों की चहल-पहल थी वहां कुछ ही घंटों के बाद अचानक सन्नाटा पसर गया, दोनों परिवार में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.