हिंद स्वराष्ट्र रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर में भाजपा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक दल पहुंच गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस अवसर पर उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय हैं कि पर्यवेक्षक दल में अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री, सर्वानंद सोनोवाल केंद्रीय जहाजरानी मंत्री तथा दुष्यंत कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव भाजपा शामिल हैं। छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन होगा इसका निर्णय भाजपा के 54 विधायकों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षकों के दल द्वारा लिया जाएगा।
केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक 2 बजे शुरू होगी, जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बैठक के समाप्त होते ही सीएम फेस सामने आएगा और सीएम को लेकर सभी की जिज्ञासा शांत हो जाएगी। आपको बता दें कि बीजेपी द्वारा मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा गया था बीजेपी द्वारा किसी को भी सीएम फेस नही बनाया गया था। अब चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा द्वारा 7 दिन का समय ले लिया गया है। बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सीएम फेस बनाना चाह रही हैं ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में भी इसका फायदा मिल सके। बीजेपी द्वारा लोकसभा की पूरी 11 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए बीजेपी का मानना है कि नए सीएम के फेस का प्रभाव भी इस चुनाव पर पड़ेगा जिसे देखते हुए सीएम के चुनाव में इतना समय लिया गया।