पप्पू बैगा
कोरिया जनकपुर भरतपुर के अंतर्गत भगवानपुर डीएवी स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया। कोरिया के भगवानपुर की छात्रा हिमानी पांडे भगवानपुर का नाम रोशन किया है। स्कूल की छात्रा हिमानी पांडे की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदार लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं, उनके घर पर लोग मुंह मीठा करवा रहे हैं। वहीं, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हिमानी पांडे के पिता शिवेंद्र पांडे डॉक्टर हैं माता गृहिणी हैं। अपने रिजल्ट के बाद हिमानी पांडे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि हिमानी पांडे ने मानविकी में ये नंबर हासिल किए हैं। हिमानी पांडे बताया कि हाईस्कूल में उन्हें कम अंक हासिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके ये सफलता हासिल की है। भगवानपुर सीबीएसई का परिणाम घोषित होते
12वीं कक्षा का परिणाम अद्वितीय रहा। परिणाम घोषित होते ही छात्रों की वर्ष भर के परिश्रम की सफलता उनके चेहरों पर संतुष्टि और उल्लास के रूप में नजर आई। छात्रों ने साइंस हिमानी पांडेअधिकतम अंक 93.2प्रतिशत प्राप्त किए। दूसरे स्थान मोनिका बैगा छात्रा 87.4 प्रतिशत स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया
बता दें कि भगवानपुर में सीबीएसई से यहां से करीब 34 छात्र-छात्राओं ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। सोमवार दोपहर को इनके नतीजे जारी किए गए हैं। 90 % से 80 % 6 छात्र-छात्राएं
80 % से 70% 12 छात्र-छात्राएं
70 % से 60% 28 छात्र छात्राएं 60 % से 4 छात्र छात्राएं
96.87 फीसदी रहा सीबीएसई के 12वीं कक्षा का परिणाम गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को अचानक 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। इस साल सीबीएसई के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 96.87 फीसदी रहा है, जोकि पिछले साल के मुकाबले अच्छा है। विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा में सफलता पाई है। अपने परिणाम से विद्यार्थी काफी खुश है।ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सी.बी.एस.सी स्कूल डी.ए.वी मुख्यमंत्री स्कूल में छात्र छात्रोंओ ने परीक्षा परिणाम में अपना लोहा मनवाया.अथक प्रयास एवं लगन का परिणाम है कि बच्चो ने शाला का नाम रोशन कर उन्नती के मार्ग पर अपने कदम बढ़ाये.
आज की घोषित कक्षा 10वी की परीक्षा परिणाम में शिवांश प्रताप सिंह 91.2% के साथ प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान पर दिव्यांग छात्रा 86.8% दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, 27 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिए थे 27 पास हो गए लगातार पढ़ाई के स्तर को बढ़ाने के लिए बनाई गईं रणनीति एवं परिश्रम के चलते ही यह सब संभव हो पाया,शाला की प्राचार्या महोदया ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए,बच्चो को अपनी शुभकामनाएं दी । महोदया ने बच्चो के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए शाला के शिक्षकों को समय समय पर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है.एवं परीक्षा की तैयारी हेतु विभिन्न सामग्रियों को उपलब्ध कराया गया,बच्चो को अभिभावकों ने भी इस कार्य मे सहयोग प्रदान किया जा रहा है,शाला में पढ़ाई का स्तर लगातार श्रेष्ठ होता जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है